फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री कर 40 लाख हड़पने में फरार आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। फर्जी दस्तावेजों से रजिस्ट्री करने के मामले में पिछले साल दिसंबर से फरार चल रहे आरोपी को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। चौथ आरोपी यूपी के गाजियाबाद जिले से दबोचा गया। विशाल कौशिक निवासी कैनाल रोड ने बीते 11 दिसंबर को राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि राजीव चौधरी और अन्य ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनके नाम जमीनों की रजिस्ट्री कराई। इस तरह आरोपियों ने 40 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच जाखन चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार को सौंपी गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान फर्जीवाड़े से रजिस्ट्री किए जाने के साक्ष्य रजिस्ट्रार कार्यालय, राजस्व विभाग से जुटाए गए। रकम के लेने की जानकारी के बैंकों से दस्तावेज लिए गए। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अलावा 467, 468, 471 और 120बी की बढोतरी की गई। मामले में राजीव चौधरी निवासी शास्त्रीनगर गाजियाबाद को बीते 11 जून को गिरफ्तार किया गया। उसके जरिए पता लगा कि फर्जीवाड़े में विनय राणा, नम्रता देवी और सचिन छाबड़ा भी शामिल थे। इनमें विनय और नम्रता भी गिरफ्तार कर लिए गए। फरार सचिन छाबड़ा निवासी सम्राट पैलेस, गढ़ रोड थाना नौचंदी, जिला मेरठ का हाल हाल में गाजियाबाद में छिपे होने की सूचना मिली। सूचना पर चौकी इंचार्ज विकेंद्र कुमार सिपाही सुरेंद्र संग वहां पहुंचे। एसओजी के हेड कांस्टेबल किरण ने आरोपी के सर्विलांस में मदद की। टीम ने उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी बाद उसे देहरादून लाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चचेरे भाईयों में खूनी संघर्ष, देवर ने भाभी पर दरांती से किया हमला
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119