सरकारी धन का दुरुपयोग करने का लगाया आरोप-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट कृष्ण सिंह बिष्ट ने सोमेशवर में सरकारी व्यय पर आयोजित बहुउद्देषीय शिविर को भाजपा सम्मेजन बताया हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में जनता को लाभान्वित करने का प्रचार-प्रसार किया गया लेकिन शिविर में न तो दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाएं गए न ही अन्य कोई प्रमाण पत्र ही बने।
उन्होंने कहा कि पात्र लोंगो को शिविर में सुविधा नही दिए जाने से लोंगो में भारी नाराजगी हैं। बिष्ट ने कहा कि भाजपा के झंडे लगे वाहनों में कार्यकर्ताओं को बुलाकर शिविर का राजनीतिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेश क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया हैं। क्षेत्रीय विधायक आज फर्जी घोषणा करने व उद्घाटन करने का नाटक कर रही हैं जिसका हिसाब जनता चुनाव में देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिविर में सरकारी धन से भाजपा का प्रचार किया गया व सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com