नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

बेरीनाग। थाना क्षेत्र की एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगाने व छेडख़ानी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक गांव की महिला ने शुक्रवार को बेरीनाग पुलिस को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग लड़की को एक युवक भगाकर लेकर गया है। वह उसके साथ कोई घटना कर सकता है।

पुलिस ने तहरीर मिलते ही पुलिस टीम का गठन किया और नाबालिग लड़की की खोजबीन शुरू की। युवक शुक्रवार देर शाम को गांव से कहीं बाहर भगाकर ले जाने के फिराक में था, तभी पुलिस ने अंकित कुमार 22 वर्ष को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेश जोशी, एसआई पूजा महरा, मोहन सिंह, नरेंद्र मेहता रहे।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119