दुष्कर्म का आरोपी सोमेश्वर से गिरफ्तार

अल्मोड़ा। कोतवाली सोमेश्वर पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला बीती 25 सितंबर का है, जब रामपुर, उत्तर प्रदेश की मूल निवासी एक महिला, जो इन दिनों सोमेश्वर क्षेत्र में रह रही है, ने अपने साथ दुष्कर्म की घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली सोमेश्वर में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली सोमेश्वर के प्रभारी मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार सुराग जुटाते हुए आरोपी राशिद अली को मंगलवार को बिजलीघर अधूरिया, सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पंजीकृत अभियोग में आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिशन लाल और कांस्टेबल गोरखनाथ शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com