चम्पावत की 313 ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त
चम्पावत। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होने के बाद चम्पावत जिले की सभी 313 ग्राम पंचायतो में प्रशासकों की तैनाती कर दी गई है। इस संबंध में डीएम नवनीत पांडेय ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी चार सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत को दी गई है। बुधवार को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया। डीएम नवनीत पांडे ने चम्पावत की सभी ग्राम पंचायतों में प्रशाासकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।
सीडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के अनुरूप चम्पावत ब्लॉक की पंचायतों का जिम्मा शबनम कुरैशी, लोहाघाट की जनार्दन ओली, पाटी की प्रेम प्रकाश और बाराकोट ब्लॉक का जिम्मा भुवन चंद्र पांडेय को दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों से बस्ते व मोहर आदि वापस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर से किसी भी तरह के वित्तीय और दस्तावेजी काम नहीं हो सकेंगे। लोहाघाट ब्लॉक की कलीगांव ग्राम पंचायत वार्ड मेंबर नहीं बनने से अस्तित्व में नहीं पा आई थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com