सनराइज कॉन्वेंट स्कूल में सोर्स सैगरेशन के तहत कूडे़ के बताए फायदे

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण (अल्मोडा़) जिलाधिकारी अल्मोडा़ के निर्देशों के अनुपालन में आज मंगलवार को नगर पंचायत भिकियासैंण में स्थित सनराइज काँन्वेन्ट स्कूल परिसर में नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बुली देवी व अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध गौड़ के सानिध्य में कूडे़ के सोर्स सैगरेशन के सम्बन्ध में सभी शिक्षकों व छात्र- छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी। जागरूकता शिविर में लोगों को सूखा व गीला कूडा़ तथा बायोमैडिकल कूडा़ अलग- अलग कर देने से उसके लाभों को बताया,और गीले कूडे़ से तैयार जैविक खाद को दिखाकर उसकी विधि बताई। अधिशासी अधिकारी अनिरूद्ध गौड़ ने कहा कि सोर्स सैगरेशन का सभी नगर वासियों को सख्ती से पालन करना है,इसी स्वच्छता अभियान के तहत सभी नगर वासियों को कूडे़दान वितरित किये जा रहे है,पालन नहीं करने पर उस पर सख्ती से विधिवत कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नगर के समाजसेवी उमेश नैलवाल, पर्यावरण पर्यवेक्षक गीता के अलावा सम्बधित विभागीय कर्मचारी के अलावा विद्यालय स्टाफ व छात्र- छात्राऐं मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवहन विभाग ने 52 वाहनों के चालान करने के साथ ही दो वाहन किये सीज

श्री उमेश नैलवाल जी और पर्यावरण पर्यवेक्षक गीता जी की उपस्थिति में के०पी०एस०एनवायरोटेक द्वारा कूडे के सोर्स segregation के सम्बंध में सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक को बिस्तृत जानकारी दी गयी, और लोगों को गिला,सूखा तथा बायोमेडिकल कूड़ा अलग अलग कर देने के लिए जागरूक किया!गीले कूड़े से तैयार किया गया जैविक खाद भी लोगों को दिखाया गया और उसे बनाने की बिधि भी बताया गया। सभी छात्रों को हाथ धोने के सही तरीके कर के दिखाया गया और सभी को स्वच्छता शपथ भी दिलाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस


जिसके उपरांत अधिशासी अधिकारी ने सभी लोगों को source segregation का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।ऐसा ना करने पर आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अधिकारी श्री अनिरुद्ध गौड़ ने अंत में सभी को इस अभियान को सफल बनाने के लिए सब का सहयोग जरूरी बताया और साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा कूड़ेदान वितरित किये जा रहे हैं

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में राहगीरों के लिए खतरा बना गड्ढा, जिम्मेदार मौन

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119