आचार संहिता लगने से पहले 1778 पदों की भर्ती निकली, भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी

खबर शेयर करें

देहरादून। लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से एक दिन पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में कुल 1778 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसमें एलटी के 1544 पद शामिल हैं। आयोग की ओर से शुक्रवार को इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन एलटी शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल तय की गई है। इसकी लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जुलाई माह में हो सकती है। आयोग ने संशोधित नियमावली के अनुसार एलटी कला वर्ग के लिए भी बीएड अनिवार्य कर दिया है। इसमें गढ़वाल मंडल में 786 और कुमाऊ में 758 पद उपलब्ध हैं। आयोग ने वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों पर भी 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल तय की गई है। शारीरिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा का मौका मिलेगा।


वाहन चालक- ड्राइविंग टेस्ट के ज्यादा अंक
आयोग ने राज्य सम्पत्ति विभाग के साथ ही राजभवन और यूबीटीआर के अधीन रिक्त वाहन चालकों के कुल 34 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 19 मार्च से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जो नौ अप्रैल तक जारी रहेगी। लिखित परीक्षा में जून में हो सकती है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि वाहन चालकों के लिए 75 प्रतिशत अंक ड्राइविंग टेस्ट के रखे गए हैं। ड्रावइिंग टेस्ट में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुमशुदा महिला को पिथौरागढ़ से बरामद किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119