बेरीपड़ाव से लेकर मोतीनगर तक होटलों में धड़ल्ले से पिलाई जा रही शराब-
हल्द्वानी। हल्दूचौड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेरीपड़ाव से लेकर मोतीनगर तक होटलों में धड़ल्ले से शराब पिलाई जा रही है। ऐसा लग रहा है कि मानो इन दुकानदारों ने बार का लाइसेंस ले लिया हो। जहां एक तरफ जनपद नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट नशे के खिलाफ पूरे जनपद में अभियान चलाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर होटल, ढाबों में खुलेआम शराब पिलाना कहीं ना कहीं अपने आप में सवाल पैदा करता हैं।
इन होटल संचालकों को पुलिस का कतई ही ख़ौफ नहीं है। या फिर कोई ऐसी और वजह है, जिससे इस तरह से खुलेआम शराब पिला रहे हैं। अपने आप में यह एक बड़ा सवाल पैदा करता है। वहीं दूसरी ओर सत्यापन के नाम पर क्षेत्र में कई किराएदार ऐसे हैं, जिनका आज तक सत्यापन नहीं किया गया है। जहां डीआईजी कुमाऊं भरणे ने मातहतों के साथ बैठक कर समस्त चौकी प्रभारियों एवं थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि क्षेत्र के सभी किरायेदारों का सत्यापन होना आवश्यक है। लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई भी सत्यापन की प्रक्रिया दिखाई नहीं दे रही है। जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ अविश्वास पनप रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शराब पिलाने पर रोक लगाने एवं सत्यापन प्रक्रिया को शीघ्र से करवाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com