गौला के सभी निकासी गेट मंगलवार से बंद रखेंगे खनन व्यवसायी -धरना-प्रदर्शन और आंदोलन की दी चेतावनी

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू में आयोजित खनन व्यवसायियों की बैठक में मंगलवार से गौला नदी के सभी गेटों से खनन आपूर्ति ठप रखते हुए धरना प्रदर्शन एवं अन्य आंदोलन शुरू करने की स्टोन क्रशर संचालकों और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। मोटाहल्दू में गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में सभी गेट अध्यक्ष, प्रभारी एवं पदाधिकारियों की बैठक में वाहन स्वामियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक स्टोन क्रशर संचालक घटाये गए रेटों में बढ़ोतरी करते हुए 29 रुपये के रेट वापस नहीं करता है तब तक खनन व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे।

इस दौरान गेट देवरामपुर अध्यक्ष भगवान धामी ने कहा कि जब प्रशासनिक अधिकारियों के सामने रेट तय हो गए थे तो फिर रेटो के साथ क्यों छेड़छाड़ की जा रही है। बेरीपड़ाव गेट के अध्यक्ष जीवन बोरा ने कहा स्टोन क्रशर खनन व्यवसायियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। प्रभारी हल्दूचौड़ गेट रमेश कांडपाल ने कहा कि जब तक हमें 29 रुपये रेट नहीं मिलते हैं तब तक खनन व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। समिति के अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा कि शासन प्रशासन से पुन: वार्ता करते हुए मांग की जाएगी कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो यह हड़ताल लंबे समय तक चलेगी। साथ ही श्रमिकों एवं वाहन स्वामियों के साथ वाहन मालिक भी रोड पर उतरेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ट्रांसजेंडर अधिनियम की नियमावली में संशोधन करे सरकार : हाईकोर्ट

बैठक में संरक्षक हेमचंद दुर्गापाल, सचिव इंद्र सिंह नयाल, रमेश चंद्र जोशी, नफीस चौधरी, नरेंद्र सिंह राणा, सुरेश चंद्र जोशी, पूरन पाठक, नरेंद्र सिंह राणा, मदन उपाध्याय, गोकुल कांडपाल, शेखर कांडपाल, हरीश कांडपाल, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंत, नवीन चंद्र जोशी, कैप्टन इंद्र सिंह, अमनदीप, गुरचरण सिंह, हरीश चन्द्र तिवारी, संजय शर्मा, मोहन पलडिया, गणेश चंद्र, राजेंद्र बल्लभ जोशी, मोहन चंद भट्ट, भोपाल चौबे, आनंद सती, मुकेश पाठक, मोहन सिंह सहित कई वाहन स्वामी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119