अल्मोड़ा पुलिस का नशे के सौदागरों पर जारी है प्रहार, 6.20 ग्राम स्मैक के साथ एक और स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद के समस्त सीओ/ थाना प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूल/काँलेज के छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये दिनांक 04.02.2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व/मार्गदर्शन में जनपद एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा की सूचना पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस एवं एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा पाण्डेखोला बैण्ड एकान्त रेस्टोरेन्ट के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजेन्द्र सिंह बोरा के कब्जे से 6.20 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राजेन्द्र सिंह बोरा, उम्र- 24 वर्ष पुत्र स्व0 पान सिंह, निवासी गणेश मन्दिर के पास जलाल तिराहा, थाना व जनपद अल्मोड़ा
बरामदगी
6.20 ग्राम स्मैक
कीमत
62,000/-(बासठ हजार रुपये )
पुलिस टीम
- उ0नि0 दीपक सिंह बिष्ट, कोतवाली अल्मोड़ा
- हे0कानि0 मोहन चन्द्र, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 खुशाल राम, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
- कानि0 मौ0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com