अल्मोड़ा दुर्घटना अपडेट…ग्रामीणों के मुताबिक चार लोगों की मौत,जिसमे दो महिला व दो पुरुष हैं सामिल
अल्मोड़ा: जिले के भैंसियाछाना ब्लॉक से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बारातियों को लेकर लौट रही एक अल्टो कार संख्या यूके 18 एच-6578 खाई में जा गिरी। जिसमे 4 लोगों की मौत की सूचना है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है।
यह हादसा अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग में जमराडी बखरिया के बीच नौगांव के पास हुआ है। बीते शुक्रवार को एक बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गयी थी। जो आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान बारातियों से भरी एक अल्टो नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने घायलों को वाहन से बाहर निकाल निजी वाहन से पास के नजदीकी अस्पताल को भेज दिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक चार लोगो की मौत हो चुकी है। जिसमे दो महिलाए व दो पुरुष बताए जा रहे है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए है। एसडीआरएफ की टीम भी रास्ते में है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com