गुलदार ने आठ साल के बच्चे को बनाया निवाला

खबर शेयर करें

जगदीश भट्ट की रिपोर्ट
नैनी-जागेश्वर। गुरुवार देर सायं नैनी के दूरस्थ गांव क्वेराली में गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। बाघ बच्चे को घसीटते हुए दूर तक ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देर सायं छह बजे क्वेराली निवासी रमेश सिंह का आठ वर्षीय पुत्र आरव अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए खेतों की तरफ ले गया। जैसे ही परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए और गुलदार बच्चे को खेत में छोड़कर भाग गया। परिजनों ने इसकी जानकारी वन बीट अधिकारी भूपाल राम को दी। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि रात्रि आठ बजे तक कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। आरव दो बहनों का  इकलौता भाई था। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद  गांव में दहशत है। देर सायं पटवारी चन्द्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119