बिंदूखत्ता को अवैध अतिक्रमण की सूची में शामिल करने पर नाराज युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

खबर शेयर करें

रिपोर्टर, मुजाहिर खान

लालकुआं

लालकुआं के बिन्दुखत्ता क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारी बताये जाने एवं अवैध अतिक्रमण की सूची में शामिल करने पर नाराज बिन्दूखत्ता के युवाओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान युवाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसी भी प्रकार से बिन्दुखत्ता वासियों को उजड़ने की कोशिश की तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहले खाया जहर, फिर लटकी फंदे पर -अब घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती


यहां बिन्दुखत्ता क्षेत्र के युवा नेता उमेश सूयाल के नेतृत्व में कार रोड़ पर एकत्रित हुए क्षेत्र के युवाओं ने सूबे की धामी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इसके साथ ही उन्होंने सरकार का पुतला दहन किया।इस दौरान युवाओं ने कहा कि प्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेघर करना चाहती है उन्होंने कहा कि बिन्दूखत्ता लगभग 60 साल पूराना बसा हुआ क्षेत्र है जिसमें अधिकतर सैनिक परिवार निवास करते आ रहे हैं यहां के युवा हर क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिन्दूखत्ता वासियों को अतिक्रमण के नाम उजड़ना चाह रही है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने बिन्दुखत्ता के एक भी परिवार पर जेसीबी चलाने की कोशिश की तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से युवा नेता उमेश सूयाल, महेंद्र टम्टा,राजा परिहार,प्रंजल कश्यप,अजय खोलिया,इश्वरी दत्त, मनोज कुमार सहित कई युवा मौजूद थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विपक्ष के हंगामे के बीच 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, नौ विधेयक भी आए

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119