हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में परीक्षाफल सुधार को 20 जून से 5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
हल्द्वानी । उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाफल सुधार परीक्षा आवेदन पत्र के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी 20 जून से 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।उत्तराखंड बोर्ड में पहली बार सुधार परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हाई स्कूल में 2 विषय एवं इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं इसका लाभ ले सकते हैं। और अपना वर्ष बचा सकते हैं। साथ में ऐसे छात्र छात्रा भी सुधार परीक्षा में हाई स्कूल में दो विषय, इंटर में एक विषय में जो कि अपने अंको से संतुष्ट नहीं है लेकिन उत्तीर्ण है वह भी सुधार परीक्षा आवेदन पत्र भर सकते हैं।
अपना परीक्षा फल सुधार कर सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी किसी विषय की मुख्य परीक्षा में प्रयोगात्मक, आंतरिक मूल्यांकन ,प्रोजेक्ट भाग में सम्मिलित हुआ हो, किंतु सैद्धांतिक भाग में चिकित्सकीय अथवा अन्य किसी आकस्मिकता के कारण सम्मिलित ना हो पाने के कारण अनुत्तीर्ण हुआ है। वह भी परीक्षा फल सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा फल सुधार परीक्षा 2023 के आवेदन पत्र के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क नगद विद्यालय में जमा करेगा। परीक्षार्थी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संपादित की जाएगी। परिषद द्वारा कोई भी ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा फल सुधार परीक्षा आवेदन 20 जून से प्रारंभ हो रहे हैं 5 जुलाई तक आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि है। इसके लिए परीक्षा शुल्क भी निर्धारित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com