नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू

खबर शेयर करें

देहरादून। महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योजना के तहत कन्या के जन्म पर जहां 11 हजार और बिटिया के स्नातक अथवा डिप्लोमा में प्रवेश लेने पर 51 हजार की धनराशि प्रदान की जाती है।विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को अपे आवास में विभागीय समीक्षा बैठक ली, इस मौके पर उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आन लाइन व्यवस्था को मजबूत किया जाए। कन्या शिशु के जन्म के छह 06 माह के अंदर ही आवेदन कराया जाए, इसके लिए आवेदक ऑनलाईन पोर्टल –www.nandagaurauk.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम समय सीमा 30 नवंबर तय की गई है। उन्होंने हरेला पर्व पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक पेड माँ के नाम’ मुहिम को सफल बनाने के निर्देश दिए। कहा कि हरेला पर्व के दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और विभागीय अधिकारी ” एक पेड़ माँ के नाम” के तहत फलदार पेड़ लगाएंगे। उन्होंने एकल महिला स्वरोजगार योजना और महिला कल्याण कोष की नियमावली एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119