सात माह से फरार चल रहा एससी/एसटी एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। थाना भतरौजखान में एससी/एसटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में पंजीकृत एफआईआर की विवेचना सीओ रानीखेत टी आर वर्मा द्वारा संपादित की जा रही थी। उक्त अभियोग की विवेचना में अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत, निवासी चौखुटिया का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त विशन सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए विगत 7 माह से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर उसके मिलने के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी, लेकिन शातिर अभियुक्त पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया था।

विवेचक/सीओ रानीखेत टी आर वर्मा द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष चौखुटिया को धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस जारी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त विशन सिंह रावत उर्फ विक्की रावत की गिरफ्तारी हेतु ठोस जाँच पड़ताल एवं सूचना संकलन से अभियुक्त विशन सिंह रावत उपरोक्त को रविवार 18 जून को सराईखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में थाना चौखुटिया से थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, उपनिरीक्षक बृजमोहन भट्ट हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला, हेड कांस्टेबल महेश राम शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी...भारी बारिश ने फिर मचाई तबाही, स्कूटी वह ई-रिक्शा बहे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119