श्री नौलिंग महोत्सव के द्वितीय दिवस पर कलाकारों ने पहाड़ी संगीत पेश कर महोत्सव को बनाया रंगीन

खबर शेयर करें

कविता रावल की रिपोर्ट

गंगोलीहाट। गणाई गंगोली में श्री नौलिंग महोत्सव के द्वितीय दिवस की शांयकालीन संध्या पर द्वीप प्रज्जविलत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उदघाटन भाजपा प्रदेश मंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला ने किया। द्वितीय दिवस कई सांस्कृतिक टीमों ने पहाड़ी संगीत पेश कर शमा बांधा और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  झूठा नाम-पता बताकर युवती को भगा कर ले गया आसिफ, युवती वृंदावन से बरामद, आरोपी गिरफ्तार


इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र बनकोटी,छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती,श्री गोकुल गंगोला,गवाड़ी प्रधान मंजू डसीला,दीपा गंगोला प्रधान टुपरोली, पूर्व प्रधान नवीन जोशी,प्रधान पलतोड़ी सूरज बनकोटी,जगजीवन प्रसाद,भुप्पी कार्की,महेंद्र गंगोला प्रधान गुनाकीटान,जोगेंद्र डसीला,आईडी उपाध्याय, हेमंत उपाध्याय, भगवत वर्मा,अनिल कुमार प्रधान गणाई,प्रमोद बनकोटी, नीरज डसीला,हरीश डसीला,चंपा गंगोला,सीता बोरा,राकेश डसीला,विनोद डसीला ,महेश राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119