राइका झिमार में मानिला विकास समिति द्वारा मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकास खंड सल्ट के राजकीय इन्टर कालेज झिमार सल्ट में महिला विकास समिति एवं स्व0 श्री रतन सिंह बिष्ट मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सत्र 2020-21 तथा 2021-22 के मेधावी बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्मानित किए जाने हेतु विद्यालय में एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 तथा 2022 में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को क्रमशः ₹5100, ₹3100 तथा ₹2100 की धनराशि नकद तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही मानिला विकास समिति द्वारा विद्यालय को दो कंप्यूटर भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार द्वारा की गई तथा संचालन राजेश तोमर प्रवक्ता अर्थशास्त्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदन मोहन बिष्ट, मुख्य संयोजक स्व०रतन सिंह बिष्ट मैमोरियल ट्रस्ट, तथा लक्ष्मण सिंह बंगारी(अध्यक्ष) एवं प्रबंध कारिणी मानिला विकास समिति थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बारिश का कहर...गधेरे उफान पर, कई दुकानें व घर मलबे के चपेट में, लोगों ने भागकर बचाई जान

मुख्य अतिथि मदन मोहन बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रखा जाएगा। कार्यक्रम को लक्ष्मण सिंह बंगारी, चंद्रा दत्त जोशी, हरि सिंह बिष्ट कुबेर सिंह, राम सिंह रावत तथा महेंद्र सिंह उजराड़ी द्वारा भी संबोधित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु और अधिक प्रोत्साहित करने वाला है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावक तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र के विधायक महेश जीना को विद्यालय की समस्याओं के निराकरण हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119