15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ोतरी पर रोक -21 नवंबर 2026 तक स्थगित

खबर शेयर करें

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के वाहन स्वामियों को बड़ी राहत देते हुए 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में की गई बढ़ोतरी को 21 नवंबर 2026 तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में परिवहन विभाग की अधिसूचना सचिव परिवहन बृजेश कुमार संत द्वारा जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में 10 गुना तक की वृद्धि की गई थी। प्रदेश की जनभावनाओं और परिवहन कारोबारियों की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि फिलहाल यह बोझ वाहन स्वामियों पर नहीं डाला जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी ने जागेश्वर धाम व चितई मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे लोगों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव न पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और आगे भी राहत से जुड़े निर्णय शीघ्रता से लिए जाएंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र रैकेट का खुलासा, 17 साल से जारी हो रहे थे अवैध दस्तावेज—एफआईआर के निर्देश

धामी ने आगे बताया कि केंद्र सरकार के पुनरीक्षण और अंतिम निर्णय के बाद ही प्रदेश में नई दरें लागू की जाएंगी। फिलहाल पहले से निर्धारित पुरानी फीस ही लागू रहेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऑनलाइन जॉब के बहाने युवक व मंगेतर से 1.93 लाख की ठगी

मुख्यमंत्री ने कहा, “गरीब, मध्यम वर्ग और टैक्सी व ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हजारों लोगों का हित सुरक्षित रखना हमारी प्राथमिकता है। जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।”

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119