हनुमान व श्रीराम के मिलन का सुंदर मंचन, बाली सुग्रीव के युद्ध में बाली की मृत्यु

खबर शेयर करें


कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला के अष्टम दिवस की लीला के मंचन के दौरान पंचवटी में जंगल में राम लक्ष्मण का मिलन होता है ” सुनो जी लखन जो तुम आए यहां । अकेली सिया को तुम छोड़े कहां “। संवाद हुवा , राम लक्ष्मण पंचवटी पहुंचते हैं सीता को न देखकर राम विलाप करने लगते हैं, जटायु से राम का संवाद , शबरी राम का संवाद के बाद राम लक्ष्मण किष्किंधा जाकर सुग्रीव से मिलते हैं ।

बाली सुग्रीव के बीच युद्ध होता है जिसमे राम द्वारा बाली का बध किया जाता है तत्पश्चात हनुमान से श्री राम की भेंट होती है और उनके बीच सुंदर संवाद होता है । दर्शको ने बाली सुग्रीव के युद्ध का सजीव चित्रण देखा और राम हनुमान मंचन को खूब सराहा गया ।रामलीला के अध्यक्ष हेमराज रावल ने मुख्य अतिथि अध्यापक डी के बेरी , विमल रावल व हुकुम सिंह को बैज अलंकृत कर सम्मानित किया। हनुमान का अभिनय कपिल उप्रेती , सुग्रीव पूरन बोरा , बाली मोहन उप्रेती व शबरी कमलेश उप्रेती ने किया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की मांग, ग्रामीणों का तहसील में प्रदर्शन-स्थानीय विधायक ने नहीं उठाया फोन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119