भतरौजखान पुलिस ने कस्बे में मारपीट व लूट करने वाले 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण(अल्मोड़ा)। विगत गत मंगलवार को चन्द्र प्रकाश उर्फ गोलू पुत्र मोहन राम निवासी बधाण दनपौ भतरौजखान अल्मोड़ा  द्वारा थाना भतरौजखान उपस्थित होकर तहरीर दी कि घर का सामान ले जाते समय लगभग 35 से 40 लोगों द्वारा मारपीट करने एवं शराब की दुकान से बोतलें बाहर फेकना जिससे कई लोगों का चोटिल होना, और मेरी जेब से 10,000 रु0 लूटने के सम्बन्ध में थाना भतरौजखान में  बनाम सतीश उर्फ सैन्टी आदि के विरुद्ध धारा 147/148/323/ 336/427/392/307 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । 
   एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राँय द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा 

व थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक को क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए ।
पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत एवं थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा पुलिस टीम गठित कर 14 नामजद आरोपियों को भतरौंजखान चौराहे से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई । जिसमें गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चौना पोस्ट धौला देवी राजस्व क्षेत्र भनौली जिला अल्मोडा, मोहन सिंह पुत्र नन्दन सिंह निवासी हीराडुंगरी एनटीडी चौकी कोतवाली अल्मोड़ा,
सुरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी हरिप्रिया विहार फेस 2 भगवानपुर कुसुमखेड़ा हल्द्वानी थाना मुखानी जिला नैनीताल, गोविन्द सिंह पुत्र दान सिंह निवासी मौसी कनोडी तह0 चौखुटिया थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा,
अंकित उर्फ अमित रावत पुत्र वीर सिंह रावत निवासी जरूरी बाजार नन्दा देवी मंदिर के पास रानीखेत थाना कोतवाली, प्रताप सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम खुमाड़ सल्ट थाना सल्ट जिला अल्मोड़ा, संजय सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी रानीधारा टॉप एनटीडी चौकी चर्च के ऊपर कोतवाली अल्मोड़ा,देव सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम सैलाकोट पो0 दोड़म तहसील भनौली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा, हरीश पुत्र स्व0 नारायण सिंह निवासी ग्राम गैलाकोट पो० लमगड़ा थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा, दिनेश लाल वर्मा पुत्र जगत लाल वर्मा निवासी घुघलिया महर चौखुटिया,पंकज सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आराखेत पो0 पुभाऊ थाना लमगड़ा जिला अल्मोड़ा,महेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र आनन्द सिंह बिष्ट निवासी ग्राम सलालखोला पो0 द्वाराहाट थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा, करन दुर्गापाल पुत्र दिनेश चन्द्र दुर्गापाल निवासी दुगालखोला थाना कोतवाली अल्मोड़ा जिला अल्मोड़ा, हरीश सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट भिलकोट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं ने काटा हंगामा, पुलिस ने काटा चालान

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक तिलक राम वर्मा
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक,प्रभारी चौकी भिकियासैण मदन मोहन जोशी,कानि0 महेन्द्र सिह, कानि0 दीवान विष्ट,
कानि0 शमीम अहमद, कानि0 मनोज रावत व कानि0 महेन्द्र सिंह, कानि0 विरेन्द्र सामन्त,
कानि0 उपासना आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119