बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

-एक के पास से 1.40 किलो चरस, दूसरे से 4.34 ग्राम स्मैक बरामद

बागेश्वर। दीपावली त्योहारी सीजन को देखते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बागेश्वर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक मामले में 1.40 किलोग्राम अवैध चरस जबकि दूसरे में 4.34 ग्राम स्मैक बरामद की गई। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

एसपी चन्द्रशेखर घोड़के ने बताया कि “नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान” के तहत एसओजी टीम ने 23 अक्तूबर को 53 वर्षीय खीम सिंह पुत्र मलक सिंह, निवासी कर्मी सापुली को 1.40 किलो अवैध चरस के साथ पन्द्रपाली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा संख्या 67/25, धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

वहीं, दूसरे मामले में 24 अक्तूबर को एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने काण्डा रोड छतीना वन विभाग बैरियर के पास 22 वर्षीय अभिषेक वर्मा पुत्र दीपक वर्मा, निवासी काण्डा पड़ाव, जनपद बागेश्वर को 4.34 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा। उसके खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा संख्या 68/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पूर्व महिला डॉक्टर सहित पांच पर दहेज हत्या का मुकदमा

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम के सराहनीय कार्य पर उत्साहवर्धन हेतु ₹2,500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119