आबकारी की बड़ी कार्रवाई, जंगल में मिली पांच सुलगती भट्टियां नष्ट

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

खटीमा। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नशा मुक्ति अभियान के तहत सुरई रेंज के जंगल में कच्ची शराब बनाने वाले अड्डों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी के दौरान जंगल में पांच सुलगती कच्ची शराब की भट्टियां बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दीं। अचानक हुई कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया और वे मौके से फरार हो गए।

सोमवार देर शाम चली इस संयुक्त छापेमारी में टीम ने ग्राम रघुलिया, वनगवां, सरपुडा नवदिया, रमकोला से लगे सुरई जंगल में बीसलपुर ब्रांच नहर के किनारे चल रही अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। यहां से टीम को लगभग 15 हजार लीटर लाहन मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया। साथ ही शराब बनाने के विभिन्न उपकरण भी कब्जे में लिए गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चौकी उपद्रव प्रकरण: लापरवाही पर चौकी प्रभारी निलंबित

चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट ने बताया कि मिली भट्टियों और उपकरणों के आधार पर तस्करों की पहचान कर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खटीमा हादसा: 14 माह की मासूम की बाल्टी में डूबकर दर्दनाक मौत

इसी अभियान के दौरान यूपी सीमा से सटे ग्राम हल्दी घेरा निवासी जसवीर कौर की किराना दुकान पर भी छापा मारा गया, जहां से 110 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी इंस्पेक्टर लालू राम ने महिला का आबकारी अधिनियम में चालान किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जिला अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त -हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119