बिग ब्रेकिंग… तीस लाख रुपए कीमत की 460 ग्राम भालू की दुर्लभ पित्त के साथ दो गिरफ्तार

खबर शेयर करें

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशानुसार वन्य जीव जंतुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। गुरुवार को चमोली पुलिस व एसटीएफ की टीम के साथ कार्यवाही कर हॉस्पिटल तिराहा देवाल के पास से दो वन्य जीव तस्कर बलवन्त सिंह बिष्ट (55) पुत्र हिम्मत सिंह  निवासी ग्राम वाण थाना थराली व मेहरबान सिंह बिष्ट (66) पुत्र चन्द्र सिंह निवासी कुलिंग  थाना थराली को गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से 284 ग्राम व 176 ग्राम भालू की पित्त  बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध थाना में वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद सिंह, कृष्णा भंडारी, प्रफ्फुल नौटियाल, निरीक्षक पावन स्वरुप एसटीएफ, उ.नि. विपिन जोशी, जगबीर शरण, मनमोहन सिंह, वीरेन्द्र चौहान, प्रदीप सिंह आदि रहे।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  भाई को फंसाने के लिए सगे भाई ने पुलिस को दे दी स्मैक की झूठी सूचना
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119