बड़ी खबर…उत्तराखंड में निर्मित 12 दवाओं के सैंपल अधोमानक पाए गए

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। उत्तराखंड में निर्मित 12 दवाओं के सैंपल अधोमानक पाए गए हैं। जिस पर केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएसओ) ने अलर्ट जारी किया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर की निर्माण इकाइयों में निर्मित उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, न्यूरो, नेत्र रोग, गैस्ट्रोपेरेसिस, एसिडिटी आदि की दवाएं शामिल हैं।

बीते माह भी उत्तराखंड में निर्मित 11 दवाओं के सैंपल फेल हुए थे। बीते वर्षों में भारत में निर्मित कुछ दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठे थे। खासकर जांबिया और उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को भारत में बनी – खांसी की दवा से जोड़ा गया था। जिसके बाद केंद्र ने निगरानी बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय हर माह दवाओं की जांच करा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन ने अप्रैल माह की जांच रिपोर्ट दव जारी की है। जिसमें देशभर में निर्मित की 50 दवाओं की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं मिली। इनमें उत्तराखंड में निर्मित 12 दवाएं भी शामिल हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119