सुप्रीम कोर्ट से लोगों को बड़ी राहत, डीएनडी फ्लाईवे को टोल फ्री ही रखने के निर्देश
नईदिल्ली। दिल्ली को नोएडा को जोडऩे वाले डीएनडी फ्लाईवे पर टोल वसूली बंद रहेगी।सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को टोल वसूली शुरू करने के लिए नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ की गई अपील को खारिज कर दिया गया है।जस्टित सूर्यकांत की पीठ ने कहा कि फ्लाईवे पर टोल वसूली बंद करने का हाई कोर्ट का आदेश सही था और इस पर आगे भी टोल वसूली बंद रखी जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, टोल वसूली जारी रखने की कोई वजह नहीं है। हम टोल वसूलने के समझौते को अवैध मानते हैं और याचिका खारिज करते हैं।कोर्ट ने एनटीबीसीएल को टोल वसूली की जिम्मेदारी सौंपने के लिए नोएडा प्राधिकरण की खिंचाई की और कहा कि इससे कंपनी को अन्यायपूर्ण लाभ हुआ है।कोर्ट ने कहा, प्राधिकरण ने एनटीबीसीएल को काम सौंपकर अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल किया है। इससे आम जनता को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
साल 2016 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 8 लेन वाले फ्लाईवे के 9.2 किलोमीटर हिस्से पर टोल वसूली को बंद करने का आदेश दिया था।
उस दौरान याचिकाकर्ताओं ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का हवाला दिया था, जिसमें कहा गया था कि एनटीबीसीएल परियोजना से अपना निवेश और उचित लाभ वसूल चुकी है।हालांकि, एनटीबीसीएल ने निवेश की भरपाई पूरी न होने का तर्क देते हुए हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com