ब्रेकिंग…नंदा गौरा कन्याधन योजना के नियमों में बदलाव से छात्राएं खुश
विकासनगर। नंदा गौरा कन्याधन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया के नियमों में बदलाव किए जाने पर छात्राओं ने खुशी जाहिर की है। बदलाव की मांग को लेकर छात्राओं ने युवा कांग्रेस के साथ मिलकर आंदोलन किया था। रविवार को छात्राओं ने बाला जी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर अपनी जीत की खुशी मनाई। युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यश शर्मा ने कहा कि नए नियमों के अनुसार जमीन संबंधी दस्तावेज, बिजली, पानी के बिल की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इन नियमों से कई पात्र छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो रही थीं।
संयुक्त परिवार के तहत रहने वाली छात्राओं के माता, पिता के नाम पर बिजली पानी के कनेक्शन नहीं थे। इसके साथ ही कई छात्राओं के परिजनों को स्वामित्व प्रमाण पत्र भी नहीं मिले हैं, जिससे वे जमीन संबंधी दस्तावेज जमा नहीं कर सकते हैं। इन्हीं व्यावहारिक दिक्कतों से बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके लिए छात्राओं के साथ मिलकर आंदोलन किया गया। अब सरकार की ओर से नियमों ढील दिए जाने से प्रत्येक पात्र छात्रा को नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। खुशी जाहिर करने वालों में साक्षी, सुहानी, मीना, प्राची, वैशाली, मानसी, काजल, अंजू, हिमानी, अमृत कौर आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com