ब्रेकिंग…उत्तराखंड विवि में शुरू हुए यूजीसी से मान्यता प्राप्त आनलाइन डिग्री कोर्स

खबर शेयर करें


देहरादून। उत्तराखंड विवि में अब यूजीसी से मान्यता प्राप्त आनलाइन डिग्री कोर्स भी होंगे। विवि में इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) की मौजूदगी में इन कोर्सों का शुभारंभ किया गया। चांसलर डा. जितेन्द्र जोशी ने बताया कि ये कोर्स छात्रों को किफायती दर पर विश्व स्तरीय स्वीकृत पाठ्यक्रम के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे।

बताया कि ऑनलाइन लर्निंग मोड के तहत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) प्रोग्राम अभी चलाए जाएंगे। जिनकी ज्यादा जानकारी www.onlineuu.in पर ली जा सकती है। इस दौरान कुलपति डॉ. धरम बुद्धि, उप कुलपति डॉ. राजेश बहुगुणा और कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ना तो खुद शादी कर रहा और न ही उसकी शादी होने दे रहा, -युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119