ब्रेकिंग…दो लाख 35 हजार रुपए की शराब पकड़ी, शराब ले जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार, पिकअप सीज

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा नशा उन्मूलन अभियान के तहत एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।


थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ रात्रि चैकिंग के दौरान रनमन ककराड बैण्ड पर वाहन संख्या-UK-01 CA-0397 पिकप को रोककर चैक करने पर चालक प्रकाश राम के कब्जे से 33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए वाहन पिकप को सीज कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एसएसपी ने जागेश्वर धाम व चितई मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा


मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने द्वारा बताया कि आरोपी शराब कोसी से सोमेश्वर की ओर ला रहा था, जिसे आस-पास के गावों में थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम
प्रकाश राम, उम्र- 40 वर्ष पुत्र देव राम, निवासी ग्राम रेतीधार, पो0 मनान, थाना सोमेश्वर , जिला अल्मोड़ा
बरामदगी
33 पेटी अवैध अग्रेजी शराब (36 बोतल, 264 अद्धे व 833 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड अग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग रूपया 2 लाख 35हजार आंकी गई है)
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी
2- हेड का0 श्रवण सैनी, थाना सोमेश्वर।
3- हेड का0 वीरेन्द्र चंद, थाना सोमेश्वर।
4- का0 कुलदीप सिंह , थाना सोमेश्वर ।
5- का0 अरविन्द कुमार, थाना सोमेश्वर ।
6- का0 चालक सूरज सिंह, थाना सोमेश्वर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119