लूडो में लाखों रुपये हारी युवती ने बीएससी की छात्रा ने कमरे में लगाई फांसी

हल्द्वानी। एक बीएससी की छात्रा ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को फंदे से उतारकर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमे उसने मोबाइल में ऑनलाइन लूडो खेलने का जिक्र किया और कहा कि वह लूडो में लाखों रुपये हार गयी और हो सके तो मम्मी पापा मुझे माफ कर देना।
जानकारी के अनुसार बरेली रोड निवासी 21 वर्षीय हर्षिता जोशी एमबीपीजी कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। जबकि उसके पिता प्रेमानंद जोशी जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात हैं। बताया जा रहा कि हर्षिता घर पर अपनी मां व भाई के संग थी। दोपहर को हर्षिता का भाई व मां किसी काम से बाजार को चली गई थी और घर पर हर्षिता अकेली थी। जब वह थोड़ी देर बाद बाजार से काम खत्म कर घर वापस पहुंचे और कमरा खोलकर अंदर जैसे ही प्रवेश किया तो हर्षिता को फंदे से लटका देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर से निकली चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हर्षिता को फंदे से उतारकर उसे सुशीला तिवारी लाया गया। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब घटनास्थल की छानबीन की तो पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में हर्षिता ने सुसाइड नोट में कहा कि मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेलती थी। उसने उनके लाखों रुपये गेम में डुबा दिए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसलिए उसे माफ करना। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com