जनवरी तक सभी विभाग अपना लक्ष्य पूरा करें: सीडीओ

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनवरी तक अपना लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी विभागों की आय-व्यय की समीक्षा भी की। शुक्रवार को सीडीओ अशोक कुमार पांडे ने बैठक में जिला, राज्य, केंद्र सहायतित योजना के तहत सभी विभागों से प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली।

जिसमें योजना, लोनिवि, पेयजल, पंचायती राज, उद्यान, उरेड़ा, समाज कल्याण, शिक्षा, कृषि विभाग, पशुपालन आदि विभागों की आय-व्यय की भी समीक्षा की। सीडीओ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, जनवरी तक सभी विभाग अपना लक्ष्य पूरा कर लें। साथ ही सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए मॉनिटरिंग व योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। साथ ही पीएम जन-धन योजना के तहत रामनगर के 12 गांवों को सरकारी योजनाओं को प्रोत्साहित कर विकास कार्य करने की बात कहीं। उन्होंने तमिलनाडु में फैल रहे कोरोना वेरियंट से जिले में ऐहतियात बरतने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, सीईओ जगमोहन सोनी आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119