कपकोट में खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जनपद के कपकोट क्षेत्र से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार देर रात मल्ला देश फरसाली जा रहे 54 वर्षीय ग्रामीण की कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कविंद्र सिंह पुतलिया पुत्र भवान सिंह, निवासी मल्ला देश, अपनी कार (यूके 02 ए 0272) से गांव लौट रहे थे। घर पहुंचने से कुछ ही दूरी पहले वाहन खाई में जा गिरा। दुर्घटना के समय वाहन में केवल चालक ही मौजूद था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटर साइकिल की टक्कर से मोटाहल्दू निवासी मजदूर की मौत

रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, जिस स्थान पर वाहन गिरा, वहां सड़क क्षतिग्रस्त थी, जो हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। मृतक अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119