दो पक्षों के बीच मारपीट में पति, पत्नी और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज
चम्पावत। मुड़ियानी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पीड़ित ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों पति, पत्नी और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। चम्पावत से करीब चार किमी दूर मुड़ियानी गांव में बीते सोमवार देर सायं दो पक्षों में मारपीट हो गई।
प्रभारी कोतवाल भुवन आर्या ने बताया कि मुड़ियानी गांव निवासी किसन सिंह मेहरा ने लक्ष्मण सिंह, सरस्वती देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह और अजय मेहरा पुत्र लक्ष्मण सिंह पर मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी कोतवाल ने बताया कि तीनों आरोपी पति, पत्नी और पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में अक्सर कहासुनी होती रहती है। एसआई राजेश मिश्रा को जांच अधिकारी बनाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com