छात्रा को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा -फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने की देता है धमकी
रुद्रपुर। एक युवक पर आठवीं कक्षा की छात्रा से स्कूल आने-जाने के दौरान रास्ते में अश्लील हरकत करने और उसकी फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर निवासी एक छात्रा ने पुलिस को तहरीर दी कि वह नगर के एक इंटर कॉलेज में आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह स्कूल और कोचिंग पढऩे जाने के लिए घर से बाहर निकलती है।
आरोप है कि गोसुल नाम का लड़का उसके स्कूल के रास्ते में खड़ा होकर अश्लील गाने गाकर उसे इशारे करके परेशान करता है। वहीं अब उसकी कुछ फोटो कहीं से निकाल कर उसे एडिट कर के ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने अपने पिता को इसके बारे में बताया। उनके पिता ने गोसुल के परिवार के लोगों को बुलाकर समझाया और कुछ दिनों तक उसे परेशान नहीं किया गया। आरोप है कि अब दोबारा गोसुल उसे परेशान करने लगा है। इससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है और उसकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। एसएसआई ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीडि़त के बयान दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com