प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी करने के आरोप में विक्रेता पर केस

रुद्रपुर। प्लॉट बेचकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने मंडलायुक्त के आदेश पर विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया है। रूबैद पत्नी सखावत हुसैन निवासी सिरौलीकलां वार्ड 18 ने मंडलायुक्त दीपक रावत को दी तहरीर में बताया कि उसने 17 नवंबर 2024 को अदील अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी वार्ड 6 किच्छा से 13 लाख 75 हजार रुपये में प्लॉट खरीदा था। रजिस्ट्री होने के बाद उसने अदील से प्लॉट का दाखिल खारिज कराने को कहा।
अदील ने बताया कि प्लॉट पर लोन है। लोन चुकाने के बाद वह दाखिल खारिज करवा देगा। आरोप लगाया कि दो महीने पहले उसे पता चला कि अदील ने प्लॉट का सौदा अन्य व्यक्ति को कर दिया है। पूछने पर अदील ने उसे प्लॉट के रुपये वापस करने की बात कही। आरोप है कि उसके विरोध करने पर अदील ने रजिस्ट्री निरस्त कराने की धमकी दी। उसने मंडलायुक्त से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मंडलायुक्त के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपी विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com