सीबीआई ने ग्रेजुएट लेवल पेपर लीक मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार
– मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
– प्रोफेसर पर आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद करने का आरोप
देहरादून/टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती सुमन को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार, वह दो अन्य आरोपी प्राइवेट व्यक्तियों—मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा—के साथ इस मामले में कथित साजिश का हिस्सा थीं।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्राइवेट व्यक्ति और उसकी बहन को पहले ही पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच में असिस्टेंट प्रोफेसर की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के माध्यम से मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्सों को हल किया और उसके उत्तर परीक्षा में बैठे आरोपी मोहम्मद खालिद तक पहुंचाए। मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। सीबीआई इस मामले में प्रतिदिन गहन जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में मदद करें – परिजनों की अपील, गुमशुदगी दर्ज