चैतन्यानंद मामला : दिल्ली पुलिस ने ‘टॉर्चर रूम’ में की पूछताछ -पीड़िताओं का अल्मोड़ा, गुड़गांव और फरीदाबाद आदि स्थानों पर किया शोषण

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे चैतन्यानंद पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रविवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी बाबा को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, जिसके बाद सोमवार तड़के पुलिस टीम ने उसे उस संस्थान में ले जाकर पूछताछ की, जहां कथित रूप से छात्राओं का यौन शोषण किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) जोड़ी गई है, जो गैर-जमानती अपराध है और हत्या की धमकी जैसे मामलों में लगाई जाती है। इससे पहले मामला धारा 351(2) के तहत दर्ज था, जो अपेक्षाकृत कम गंभीर मानी जाती है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हेलीकॉप्टर टिकट के नाम पर ठगी: चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि चैतन्यानंद ने अब तक कम से कम 16 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया है, और इसके पुख्ता डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं। इन साक्ष्यों में वीडियो, चैट्स, रिकॉर्डिंग्स और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बाबा को उस ‘टॉर्चर रूम’ में भी ले जाकर जांच की, जहां पीड़ित छात्राओं को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कपकोट में खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

पुलिस ने अदालत से बाबा और पीड़िताओं का आमना-सामना कराने और छिपाए गए डिजिटल सबूतों को बरामद करने के लिए हिरासत की मांग की थी। वहीं, बाबा के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके मुवक्किल वरिष्ठ नागरिक हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और पुलिस ने पहले ही उनका सारा सामान जब्त कर लिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस पूछताछ के दौरान उचित व्यवहार नहीं कर रही।

जांच में खुलासा हुआ है कि बाबा ने बाथरूम तक में कैमरे लगवाए थे, जिससे छात्राओं की निजता का गंभीर उल्लंघन हुआ। पुलिस का कहना है कि पीड़िताओं को अल्मोड़ा, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे स्थानों पर ले जाया गया था, जहां भी शोषण की घटनाएं हुईं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्दूचौड़ में दो दिनों में पकड़े दो संदिग्ध  -क्षेत्र में दहशत का माहौल

अब तक 16 लड़कियों ने मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। डिजिटल सबूतों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस आईपी एड्रेस और नेटवर्क लॉग्स की भी जांच कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में इस प्रकरण में अधिक गंभीर खुलासे हो सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119