गौला नदी में नहाने गए 40 लोगों के चालान, दो वाहन सीज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। ऑपरेशन मर्यादा के तहत गौला नदी में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने 40 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की है। साथ ही दो वाहनों को सीज किया है और 16 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। काठगोदाम क्षेत्र में चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और एचएमटी लमजाला के पास नदी में नहाने गए लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। इस बीच पुलिस ने 40 लोगों के चालान किए।

साथ ही बिना कागजात के दो वाहनों को सीज करने के साथ ही 16 के चालान किए गए। पुलिस ने नदी में नहाने के लिए सड़क पर खड़े वाहनों को भी चौकी मंगवा लिया। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में एसओ विमल मिश्रा, एसआई फिरोज आलम, मनोज कुमार, एएसआई अरविंद सिंह, कांस्टेबल उमेश प्रसाद, करतार सिंह, महेश बृजवाल, चिंटू कुमार, महिला कांस्टेबल शीला कुंवर शामिल रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती की फर्जी आईडीके जरिये आपत्तिजनक फोटो डालने के आरोपी की पूर्व में दी गई अंतरिम जमानत निरस्त -तीन दिन के भीतर कोर्ट के समक्ष आत्म समर्पण करने के निर्देश
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119