सड़क दुर्घटना में चौकीदार की मौत -आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

खबर शेयर करें


जसपुर। सूत मिल पुलिस चौकी से अपने घर पैदल जा रहे चौकीदार के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों एवं ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से सड़क दुर्घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। मझरा गांव निवासी धर्मवीर सिंह गांव के चौकीदार हैं। कोतवाली पुलिस ने उनकी ड्यूटी सूत मिल चौकी पर लगाई थी। हृदय रोगी होने के कारण गुरुवार को उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। ड्यूटी पर नहीं आने की सूचना देने लिए उन्होंने देर रात अपने पुत्र नरसिंह 30 वर्ष को सूत मिल पुलिस चौकी भेजा था। रात्रि अधिक होने क्षेत्र में तेंदुए के हमले का डर होने के कारण वह रात्रि को पुलिस चौकी पर ही रुक गया। शुक्रवार की सुबह 4:30 बजे वह पुलिस चौकी से पैदल ही अपने घर जा रहा था। नगर के निकट गर्ग हॉस्पिटल तिराहा पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसको सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन एवं ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल पीएस  दानू से घटना के आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर मृतक आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने कर मांग की। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि पुलिस सड़क पर के किनारे लगे सीसी कैमरों की फुटेज की जांच में जुटी है। मृतक आश्रित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने में सहयोग करने के अतिरिक्त कोतवाली पुलिस पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता देगी। उधर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री कनिका 8 वर्ष, शगुन 6 वर्ष को छोड़ गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मरम्मत के लिए लाया जा रहा हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा...
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119