सीएम का टनकपुर में भब्य स्वागत
टनकपुर मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार बुधवार को चम्पावत विधान सभा में पहुंचे। करीब सवा दो बजे बनबसा के जगबुढ़ा पुल पर पहुंचने पर विधायक कैलाश गहतोड़ी समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उनके साथ सांसद अजय टम्टा, आइजी अजय रौतेला, कमिश्नर सुशील कुमार भी है। इसके बाद वह विधायक गहतोड़ी के साथ कार में सवार होकर बनबसा से टनकपुर के लिए निकले। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने सीएम पर पुष्प वर्षा व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।बनबसा में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू अग्रवाल, व्यापार मंडल समेत कई संगठनों ने स्वागत किया। पीलीभीत चुंगी पर व्यापार मंडल, नवयुवक रामलीला कमेटी, हरेला क्लब, लायंस क्लब ने स्वागत किया।
रामलीला मैदान में पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। युवा सीएम को अपने बीच युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा था। इस दौरान उन्होंने 38.51 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व 3.49 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद वह मंच पर पहुंचे। जहां विभिन्न संगठनों के लोगों ने उनका फूल माला से स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में अपनी समस्याओं का ज्ञापन भी सीएम को सौंपा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com