उपभोक्ताओं को मिली राहत…अब 4 महीनों तक बिना रीचार्ज के चलेगा आपका सिम, ट्राई के नये नियम जारी

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। अपने फोन में दो सिम कार्ड रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर आयी है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एक नया नियम जारी किया है, जो उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो अपने सेकेंडरी सिम को रीचार्ज करना भूल जाते हैं। ट्राई की नयी गाइडलाइंस जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के सिम कार्ड को बिना रीचार्ज के लंबी वैलिडिटी तक एक्टिव रखने के लिए हैं। यह नियम यूजर्स को बार-बार रीचार्ज करने से बचने और खर्च कम करने में मदद करेगा।


ट्राई के अनुसार, अगर आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रीचार्ज नहीं होता और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करेगी। अब तक सेकेंडरी सिम काे बंद होने से बचाने के लिए प्लान की वैलिडिटी खत्म होने के कुछ ही दिनों में रीचार्ज कराना पड़ता था। ट्राई के नये नियम से अब ऐसे लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें अपना नंबर रीचार्ज कराने के लिए कुछ और समय मिल जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार के हमले में बुजुर्ग घायल - वन विभाग से कार्रवाई की मांग  


ट्राई इस नये नियमों का उद्देश्य ग्राहकों को बार-बार रीचार्ज करने से बचने और खर्च कम करने में मदद करना है। ट्राई की कंज्यूमर हैंडबुक के अनुसार, रीचार्ज समाप्त होने के बाद आपका सिम कार्ड 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा, यानी रीचार्ज खत्म होने के बावजूद आपका नंबर तीन महीने तक चालू रहेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुलदार के हमले में बुजुर्ग घायल - वन विभाग से कार्रवाई की मांग  


भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नये नियम से इतर, बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना रीचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा। ट्राई के नये नियमों से जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया के यूजर्स को भी राहत मिलेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119