कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 7,400 पर पहुंची, पिछले 24 घंटे में 269 मरीज मिले

खबर शेयर करें


नईदिल्ली,14 जून। कोरोना वायरस के मामलों में फिर उछाल देखने को मिला है। शनिवार को कोरोना के कुल मामले बढ़कर 7,400 पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटे में 269 नए मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को देश में केवल 33 नए मामले सामने आए थे, लेकिन 24 घंटे में इनकी संख्या बढ़ता चिंता की बात है।


हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में 991 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हुमायूं के मकबरे के निकट दरगाह की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत


कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या अब 87 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 4 और केरल में 3 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह, राजस्थान और तमिलनाडु में 1-1 मरीज ने अपनी जान गंवाई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हुमायूं के मकबरे के निकट दरगाह की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत


कोरोना की दोबारा से शुरुआत होने के बाद से लेकर अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 25, केरल में 23 और कर्नाटक में 11 मरीजों की मौत हुई है।


पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 132 मरीज कर्नाटक में मिले, जिससे यहां कुल मरीजों की संख्या 527 हो गई है। एक दिन में 18 मरीज ठीक हुए हैं।
इसके बाद गुजरात में 79 मरीज मिले, जिससे यहां कुल मरीज 1,437 हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हुमायूं के मकबरे के निकट दरगाह की दीवार गिरने से पांच लोगों की मौत


केरल में 24 घंटे में 54 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 2,109 पहुंच गई है। यहां पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 319 मरीज ठीक होकर लौटे हैं। दिल्ली में कोई नया मरीज नहीं मिला है।

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119