वनाग्नि की चपेट में आई चौथी महिला की भी मौत

खबर शेयर करें

-ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ा

अल्मोड़ा। विगत दिनों सोमेश्वर तहसील के स्यूनाराकोट में वनाग्नि की चपेट में आई चौथी महिला पूजा ने शुक्रवार देर रात ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया है। हादसे में दो पुरुष और एक महिला श्रमिक की पहले ही मौत हो चुकी है। शनिवार को शव स्यूनराकोट गांव लाए।

यहीं अंतिम संस्कार किया  स्यूनाराकोट के जंगल में गुरुवार शाम आ लग गई थी। उसी जंगल में लीसा दोहन का काम कर रहे नेपाली मजदूर दीपक पुजारा पुत्र राम बहादुर व उसकी पत्नी तारा उर्फ शीला पुजारा और ज्ञान बहादुर पुत्र तेज बहादुर व उसकी पत्नी पूजा भी आग की चपेट में आ गए। दीपक पुजारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्ञान बहादुर, शीला और पूजा का मेडिकल कॉलेज बेस पहुंचाया, लेकिन गुरुवार देर रात ज्ञान बहादुर ने भी दम तोड़ दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पॉक्सो एक्ट का आरोपी को पुलिस ने रुद्रपुर से पकड़ा, गुमशुदा नाबालिग बरामद

गंभीर तरह से झुलसी तारा उर्फ शीला ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। जबकि, पूजा को शुक्रवार देर शाम ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था। परिजनों के मुताबिक देर रात पूजा की भी मौत हो गई है। एक साथ दो परिवारों के उजड़ने से स्यूनाराकोट गांव में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119