54वें स्थापना दिवस पर एनएसएस इकाई ने ग्राफिक एरा में किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

खबर शेयर करें

भीमताल।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राफिक एरा भीमताल परिसर द्वारा एन0एस0एस0 के 54वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो० (डॉ०) एम०सी० लोहनी, मुख्यातिथि (सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर) डॉ० आर०सी०एस० मेहता, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधानी, प्रो० राजेन्द्र सिंह विष्ट एवं डॉ० अमित मित्तल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने सम्बोधन में प्रो० लोहनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता को बताया । प्रो० मेहता ने छात्रों को प्रेरित करते हुये समाज निर्माण में युवाओं की भागीदारी एवं उनकी जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। अपने वक्तव्य में प्रो० मेहता ने एन०एस०एस० इकाई द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि इकाई द्वारा चलाये जा रहे कम्प्यूटर लिटरेसी प्रोग्राम द्वारा निश्चित ही समाज में बदलाव आयेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  परिवार को बंधक बनाकर कारोबारी के घर से लाखों की लूट, जांच शुरू


इससे पहले कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संदीप कुमार बुधनी ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । अपने सम्बोधन में डॉ० बुधानी ने छात्रों को बताया कि उन्हें अपने चरित्र निर्माण के बारे में सोचने की जरूरत है। आज दिन-प्रतिदिन व्यक्ति अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों से दूर होता जा रहा है जिसे सहेजने की जरूरत है। डॉ० बुधानी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य चरित्र निर्माण है। इसके द्वारा व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम में पुराने स्वयंसेवियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। स्वयंसेवियों द्वारा सर्वधर्म समभाव की थीम पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये। हिमांशी बेलवाल तनिशा, प्रतीक एवं साहिल द्वारा पहाड़ी डांस, दिया बिष्ट, मानसी, श्रेया, गुंजन एवं वर्षा द्वारा नेपाली डांस, जतिन, रिया चुघ, संजना सिंह, निकिता एवं अवनि द्वारा भांगड़ा, पियूष, प्रियांशु हर्ष, मेघना एवं हिमानी द्वारा ड्रामा, इशिता एवं नेहा द्वारा दक्षिण भारतीय डांस की प्रस्तुति की गयी।


कार्यक्रम का संचालन संजना पिलखवाल, भावना दुम्का, अंकिता धामी एवं रक्षित नारंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान स्टूडेट हेड आयुष आर्या एवं अंजलि अरोरा द्वारा किया गया। उत्कर्ष अग्रवाल, शिवम शाह, सुधीर, आषुषी भट्ट, कनिका, लक्षिता, रक्षिता, प्रिया दुम्का, यश गुप्ता, शान्तनु ,जितेन्द्र एवं मयंक मेवाड़ी आदि आयोजन समिति के सदस्य रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रो० राजेन्द्र सिंह बिष्ट एवं डॉ० अमित मित्तल द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया एवं छात्र-छात्रओं को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119