रुद्रपुर में अलग-अलग जगहों से दो अधेड़ के शव मिले
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों से किराए के मकान में रहने वाले दो अधेड़ के संदिग्ध हालात में शव मिले। दोनों सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, पीलीभीत यूपी निवासी 51 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार पुत्र रूपराम सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। वह शिव नगर ट्रांजिट कैंप में किराए के कमरे में रहते थे। सोमवार शाम काम से लौटने के बाद वह अपने कमरे में चले गए। मंगलवार को उनके मकान मालिक धर्मेंद्र के कमरे में गए तो वह मृत अवस्था में मिले।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ग्राम देवरी थाना सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी 54 वर्षीय गोपाल सिंह नेगी भी सिडकुल की कंपनी में काम करते थे। वह ट्रांजिट कैंप में किराये के कमरे में रहते थे। परिजनों के मुताबिक, गोपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनका एक दोस्त उनसे मिलने कमरे पर गया तो वह बिस्तर पर बेहोश की हालत में पड़े थे। जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com