स्टील फैक्ट्री के जंगल में पड़ा मिला किशोर का शव

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ स्थित बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री के अंदर जंगल में 15 वर्षीय किशोर का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त कमलुवागांजा स्थित बोहरा कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र कश्यप पुत्र रामाशंकर के तौर पर हुई। किशोर गुरुवार सुबह आठ बजे घर से निकला था और करीब दस बजे एक महिला ने पुलिस को शव पड़े होने की सूचना दी थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं परिजनों ने किशोर के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। हांलाकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।

मूलरूप से बरेली के मीरगंज स्थित धिमरा गांव के रहने वाले रामाशंकर तीन महीने पहले ही पत्नी और तीन बच्चों के साथ हल्द्वानी आए थे। यहां वह राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा धर्मेंद्र सुबह आठ बजे घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं था। करीब 10 बजे स्थानीय महिला जब मवेशी चराने स्टील फैक्ट्री के अंदर पहुंची तो चहारदीवारी से करीब 150 मीटर अंदर जंगल में किशोर का शव पड़ा देखा। सूचना मिलते ही एसओ मुखानी और लामाचौड़ चौकी प्रभारी बलवंत सिंह कम्बोज मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी भिजवाया। शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागरण के दौरान छत की रेलिंग गिरी, 13 घायल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119