रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात युवक का शव -क्षेत्र में सनसनी

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। पंतनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। नियमित निगरानी के दौरान रेलवे कर्मचारियों को ट्रैक के किनारे जंगल की ओर लगभग 38 वर्षीय युवक का शव दिखाई दिया, जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ, वन विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पंतनगर थाना पुलिस, आरपीएफ और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन मौके से न कोई दस्तावेज़ मिला और न ही कोई सुराग। युवक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे माना जा रहा है कि वह ट्रेन की चपेट में आया होगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद खबर -श्रद्धालुओं से भरी बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत, कई घायल

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसआई अशोक कुमार ने बताया कि पहली नजर में मामला ट्रेन दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन मौत के वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सूचना प्रसारित कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119