अल्मोड़ा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ, देश सुरक्षित हाथों में-

खबर शेयर करें


अल्मोड़ा 09 फरवरी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अल्मोड़ा के दन्या में जागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है।


उन्होंने कहा कि आज देश उस मुकाम पर है जो देश की सीमा पार जाकर भी सबक सिखा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलवामा अटेक के बाद सरकार ने जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक की उसके बाद सरकार के प्रति और विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार ने शानदार काम किया है। तराई में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बन रहा है, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। आलवेदर रोड 11 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। चीन सीमा तक देश सड़क बना चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वही करती है, 370 हटाने का वादा पूरा किया, और नागरिकता कानून डंके की चोट पर बनाया। कहा कि गलवान घाटी में घुसपैठ का पुरजोर जबाब दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज -स्कूल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस मौके पर दिल्ली के विधायक मोहन सिंह बिष्ट, सांसद अजय टम्टा, प्रत्याशी मोहन सिंह महरा, जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, नरेंद्र सिंह बिष्ट, शुभास पांडेय, गौरव पांडेय, ललित लटवाल, रमेश बहुगुणा, प्रकाश भट्ट, स्याम नारायण पांडेय, पूनम पालीवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119