ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन

खबर शेयर करें

रानीखेत। अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा की रानीखेत रेंज ने ताड़ीखेत ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में एक वृहद वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। वनाग्नि सुरक्षा कार्यशाला में अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत हीरा सिंह रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जई किशन, रानीखेत विधायक प्रतिनिधि कैलाश चन्द्र, वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी ललित कुमार, स्याही देवी विकास मंच संयोजक गजेंद्र पाठक आदि उपस्थित रहे।


वनाग्नि सुरक्षा कार्यशाला में रानीखेत के विभिन्न क्षेत्रों से महिला मंगल दल सदस्य, वन पंचायत सरपंच, ग्राम प्रधान, नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत, अटल आदर्श विद्यालय ताड़ीखेत व मॉर्डन स्कूल ताड़ीखेत से स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने वनाग्नि सुरक्षा पर विचार व्यक्त किये तथा क्षेत्र की जनता से वनों को आग से बचाने में सहयोग की अपील की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएचसी हल्दूचौड़ में चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति के संबंध में हाईकोर्ट ने सरकार से दो सप्ताह में मांगा जबाब


कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत श्री जय किशन द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रश्नोत्तर किये गए तथा सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। नवोदय विद्यालय से प्रखर जोशी, निषीगंधा मेलकानी व तनवी भंडारी ने वनाग्नि सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे।
स्कूली छात्र छात्राओं व क्षेत्र से पहुंची जनता ने वनों को अग्नि से बचाने का संकल्प लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर

कार्यक्रम का संचालन वन बीट अधिकारी बलवन्त भण्डारी ने किया। कार्यक्रम में रानीखेत वन क्षेत्र से उप वन क्षेत्राधिकारी सतीश आर्या, वन बीट अधिकारी जगदीश बिष्ट, गणेश चन्द्र, त्रिभुवन उपाध्याय, नवीन तिवारी, अमर सिंह, उम्मेद सिंह, भुवन पन्त, ललित मोहन सिंह रावत, किशन सिंह, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119