कनारीछीना अस्पताल भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने की मांग
अल्मोड़ा। रीठागाड़ी-दगड़ियो संघर्ष समिति ने कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की है। समिति के केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से अस्पताल भवन निर्माण की प्रतीक्षा कर रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान के अथक प्रयासों से शासन-प्रशासन स्तर पर चार वर्ष बाद इस भवन के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। श्री चौहान ने भवन के नक्शे के लिए पीडब्ल्यूडी के हरी प्रकाश जी से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई। वर्तमान में भवन का नक्शा अल्मोड़ा के सीडीओ और मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा जा चुका है।
प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्र और दीपावली अवकाश के कारण विभागीय कार्यवाही में विलंब हुआ है। अब अवकाश समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नशा तस्कर गिरफ्तार
रामलीला देखकर लौट रहीं महिलाओं से अभद्रता, विरोध में हंगामा -14 गिरफ्तार, सभी जेल भेजे गए
सुप्रीम कोर्ट ने उठाए धर्मांतरण विरोधी कानून पर सवाल