कनारीछीना अस्पताल भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने की मांग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रीठागाड़ी-दगड़ियो संघर्ष समिति ने कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाने की मांग की है। समिति के केंद्र प्रभारी प्रताप सिंह नेगी ने शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से अस्पताल भवन निर्माण की प्रतीक्षा कर रही है।

उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान के अथक प्रयासों से शासन-प्रशासन स्तर पर चार वर्ष बाद इस भवन के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। श्री चौहान ने भवन के नक्शे के लिए पीडब्ल्यूडी के हरी प्रकाश जी से संपर्क कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराई। वर्तमान में भवन का नक्शा अल्मोड़ा के सीडीओ और मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा जा चुका है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पशु से टकराकर घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

प्रताप सिंह नेगी ने कहा कि नवरात्र और दीपावली अवकाश के कारण विभागीय कार्यवाही में विलंब हुआ है। अब अवकाश समाप्त होने के बाद निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119